अपने अतरंगी फैशन और अतरंगी लिबासो से जाने जानी वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फैशन सेंस को देखना अब लोगो के लिए आम बात हो गई है। ट्रोलिंग और उर्फी का तो मानों जैसे चोली दामन जैसा नाता है। ऐसी ही कोई ड्रेस होगी जिसके लिए उर्फी जावेद को ट्रोल न किया जाता हो। हालांकि ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देना भी एक्ट्रेस को आता है।
उर्फी जावेद हर टॉपिक पर अपनी राय देती दिखाई देती है एक्ट्रेस उसके चलते कई बार ट्रॉल्लिंग का शिकार भी होती है साथ ही इसके चलते कभी कभी यूजर उर्फी की तरीफों के पूल बांधते हुए दिखाई देते है। हाल हिमे उर्फी जावेद ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उर्फी फिर लाइम लाइट में आ गई है।उर्फी जावेद वैसे तो अपने लुक्स को लेकर छाई रहती है, लेकिन इस बार उनके साथ ऐसा कुछ ऐसा हो गया हो गया जिसमे सभी को चौका दिया दरअसल उर्फी मुंबई गोवा जा रही थी, इसी दौरान लड़को के एक ग्रुप ने फ्लाइट में उनके साथ बतमीजी की उर्फी ने खुद इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की। उर्फी ने बताया कि जब उनके साथ ये सब हुआ उस वक्त वो लड़के नशे में थे। इस दौरान उर्फी इकॉनमिक क्लास में सफर कर रही थी। उर्फी का कहना है कि वो पब्लिक फिगर है इसका मतलब ये नहीं कि वो पब्लिक प्रॉपर्टी है। उर्फी जावेद 20 जुलाई को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखी गयी थी इस दौरान एक्ट्रेस छुट्टियां ने अपने बालों का कलर पिंक करा रखा था। फ्लाइट में जब उर्फी पहुंची तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें पहचान लिया है और उनपर पेरेंट्स करने लगे, उन्होंने कई बार उनका नाम चिल्लाया। उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में कुछ लड़के नजर आ रहे है, वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा है- वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा है- जब मैं कल मुंबई से गोवा जा रही थी तो मुझे का सामना करना पड़ा, वीडियो में ये लड़के छेड़ छड़ कर रहे थे वो मेरा नाम ले रहे थे वो मेरा नाम ले रहे थे जब मैंने उनके टोका तो उनमे से के ने कहा कि उनके दोस्त नशे में है नशे में होना कोई बहाना नहीं हो सकता कि आप किसी महिला के साथ गलत वयवहार कर रहे है, पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं।