अजय रावत
सिरौलीगौसपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व डाक्टर अरुण कुमार सिंह तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार व सहायक अभियन्ता बाढ खंण्ड विभाकर द्विवेद्वी के साथ बाढ से प्रभावित गांव तेलवारी का निरीक्षण किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए।ए डी एम ने प्राथमिक विद्यालय तेलवारी का निरीक्षण किया जो बंद पाया गया।
विद्यालय प्रांगण में कीचड पानी होने के कारण विद्यालय बंद था ए डी एम ने नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया कि विद्यालय गांव में किसी भी ब्यक्ति के घर पर चलवायें।
अपर जिलाधिकारी ने तेलवारी के सुरेश बहादुर सिंह कुलदीप अवस्थी आदि ग्रामीणों से बात चीत कर बाढ से होने वाली परेशानियों की जानकारी ली और तहसीलदार को समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए।नदी के किनारे कैलाश दुर्विजय राजेन्द्र सिंह रामावती तेजई फेरई श्रीराम राममनोरथ के घरों के पास आंशिक रूप से नदी कटान कर रही है। जिसके रोकथाम के लिए बाढ खंण्ड के सहायक अभियंता को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान रामकरण लेखपाल राम आशीष आदि उपस्थित रहे।