तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम चरण के घर 20 जून को एक नन्ही सी परी का आगमन हुआ। बच्ची को फैंस, फैमिली और फ्रैंड्स से ग्रैंड वेलकम मिला था जिसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई थी। वहीं, 30 जून को बेटी की नामकरण सेरेमनी भी रखा गया। इस दौरान कई लोगो ने इस नामकरण सेरेमनी में हिस्सा भी लिया और अपनी आशीर्वाद और गिफ्ट्स से बच्ची को प्यार दिया। लेकिन इन सबके बीच एक गिफ्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं। जी हाँ….! और वो गिफ्ट हैं अम्बानी परिवार का जो उन्होंने उपासना और रामचरण की बेटी को गिफ्ट किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने राम चरण और उपासना की बेटी को एक बेहद ही सूंदर और एक्सपेंसिव सोने का पालना तोहफे में दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पालने की कीमत करोड़ों में है। हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन अगर ऐसा हैं तो ये गिफ्ट वाकई बहुत स्नेह से दिया गया हैं। बच्ची के जन्म के पहले राम और उपासना बच्ची के लिए हाथ से बना पालना लेकर आए थे। यह पालना मानव तस्करी से बचे लोगों ने बनाया था। जिसमे उन लोगो के भाव और बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार दिख रहा था। राम और उपासना की बेटी का शुक्रवार, 30 जून यानी आज ही के दिन नामकरण होने जा रहा है। यह सेरेमनी उपासना की मम्मी के घर तेलांगना के मोइनबाद में होने की खबर है। दरअसल, बेटी का नामकरण मम्मी के मायके में होने का रिवाज है। उपासना भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार बेटी की नामकरण सेरेमनी की हर एक होने वाली तैयारियों की वीडियो भी शेयर कर रही हैं। उपासना ने 20 जून को हैदराबाद के जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। उपासना और बच्ची से मिलने के लिए अस्पताल में दादा चिंरजीवी, अल्लू अर्जुन सहित कई लोग भी पहुंचे थे। साथ ही कई सेलिब्रिटीज ने अपने पोस्ट के जरिये भी बच्ची को खूब प्यार के साथ नवाजा था। चिंरजीवी ने अपनी पोती का नाम मेगा प्रिंसेज रखा है। उसके जन्म पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था-इस बच्ची की वजह से हमारी जिंदगी में सकारात्मकता आ गई है। हमारी जिंदगी में कई खुशनुमा पल आ रहे हैं। हमारा परिवार भगवान हनुमान की पूजा करता है और आज मंगलवार है। मुझे खुशी है कि इस शुभ दिन इसका जन्म हुआ।