टीवी की दुनिया पर एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने वाले राहुल वैद्य और दिशा परमर की रियल लाइफ लवर स्टोरी भी बड़ी ही कमाल की हैं। दोनों ने एक दूसरे को बिग बॉस के सेट पर अपने प्यार का इजहार करते हुए इश्क की ओर एक कदम आगे बढ़ाया था। दोनों ही अपनी इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं। एक ओर जहा राहुल काफी अच्छे सिंगर माने जाते हैं तो वही दिशा भी सोनी टीवी शो श्बड़े अच्छे लगते हैं 2श् से घर-घर में नाम कमा चुकी हैं। दरअसल, दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य को अपना जीवनसाथी बनाया है. वेडिंग एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको दिशा और राहुल की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं। कि आखिर कैसे ये अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लोग आपस में मिले और उनके बीच की ये नजदीकिया इतनी बढ़ गयी। जी हाँ…! राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी की शुरुआत एक कमेंट से हुई थी। दरअसल, राहुल परमान ने सोशल मीडिया पर अपना एक गाना पोस्ट किया था। इस गाने को तमाम लोग लाइक और शेयर कर रहे थे। उसी कड़ी में दिशा परमार भी जुड़ गईं। उन्होंने भी गाना सुना और उस पर कमेंट में श्लव इटश् लिख दिया। इस कमेंट के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार आपस में बातचीत करने लगे। राहुल वैद्य ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी की कहानी सुनाई थी जिसके बाद ही इस बात का खुलासा हो पाया था कि आखिर ये कपल मिला कैसे? उन्होंने कहा था कि मैंने दिशा का कमेंट देखा तो बस इतना ही सोचा कि यह तो बहुत खूबसूरत लड़की है. इससे बात करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे में उन्होंने दिशा को मैसेज किया तो पलटकर जवाब आने लगे. धीरे-धीरे उनकी बातचीत शुरू हो गई. बातचीत का यह सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया और कुछ दिन बाद उन्होंने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर भी ले लिया फोन पर तो यूँ राहुल वैद्य और दिशा परमार की बातचीत काफी होने लगी थी, लेकिन फिर भी उनकी मुलाकात कभी नहीं हुई थी। दोनों पहली बार उस वक्त मिले, जब राहुल वैद्य दिल्ली में अपने गाने श्याद तेरीश् की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त दोनों दिल्ली में पहली बार मिले और एक साथ घूमे भी. इस मुलाकात ने राहुल और दिशा की प्यार की डोर को बेहद मजबूत कर दिया. कुछ समय बाद राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की. वहां कुछ समय बाद उन्होंने नेशनल टीवी पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद वैलेंटाइंस डे के मौके पर दिशा परमार बिग बॉस के घर में पहुंचीं तो उन्होंने राहुल को शादी के लिए हां कर दिया। इसके बाद दोनों 16 जुलाई 2021 के दिन दोनों ने शादी कर ली।