बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है एक्ट्रेस इन दिनों काफी खुश दिखाई है क्योकि हाल ही में एक्ट्रेस के घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। बता दे, गौहर खान और जैद के घर में 10 मई 2023 को बेटे की किलकारी गुंजी थी। वही दोनों ने इस खास दिन अपने बेबी बॉय का वेलकम किया। तभी से ये कपल अपना पेरेंटिंग का फेज एन्जॉय करता दिखाई दे रहा है। दोनों सोशल मीडिया पर अपने लाड़ले बेटे जैद से जुड़ी हर अपडेट फैंस को देते है। इसके अलावा गौहर खान और जैद अपने बच्चे की प्यारी सी झलक अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखते है। वही अब गौहर खान ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, और फैंस के साथ इस खास पल को शेयर किया है।बता दे, एक्ट्रेस की फूलों की ज्वैलरी में जिसमें चोकर, एक हार, एक कमरबंद, बाजू, झुमके और एक मांग टीका शामिल है। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी पर्सनल गोदभराई के लिए ये कस्टम फ्लावर ज्वैलरी बनाई गई थी। ये एक तस्वीर है जिसमें मैंने ज्वैलरी को बहुत प्यार से पहना है. 7 महीने की प्रेग्नेंट होने की थ्रोबैक तस्वीर।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौहर खान ने अपने बेटे जेहान के साथ बिताए दो खूबसूरत महीनों के बारे में बात की। गौहर ने अपने पेरेंटिंग को एक अमेजिंग एक्सपीरियंस बताया। एक्ट्रेस ने बताया उन सभी महिलाओं से रिक्वेस्ट की जो मां बनना चाहती है कि वो ऐसे करेंगे। गौहर ने कहा- मां बनना आपकी लाइफ को नया मीनिंग देता है, एक्ट्रेस का कहना है कि बेटे के जन्म के बाद लाइफ में नया मीनिंग मिल पाने पर उन्हें बहुत ग्रेटफुल महसूस किया था।