साउथ इंडस्ट्री के दमदार कलाकार कहे जाने वाले राणा दग्गुबाती अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं। बाहुबली से मिली जमकर वाहवाही के बाद से राणा एक और चीज को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल काफी समय से यह खबर सुनने को मिल रही है की राणा दग्गुबाती पिता बन गए हैं। ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद राणा करते हुए दिखाई दिए हैं। दरअसल हाल ही में राणा दग्गुबाती ने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर लगातार उनके पिता बनने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए देखे गए हैं। जहां इस दौरान जब राणा से पूछा गया कि, अब आप एक एक फैमिली मैन बन गए है तो इस सवाल पर राणा ने कोई जबाव नहीं दिया लेकिन वो हंसते हुए नजर आए। जिसके बाद से एक्टर के फैन ये अंदाजा लगा रहे हैं कि अब राणा पिता बन गए हैं और मिहीका के साथ अपनी लाइफ में काफी खुश है। इस इंटरव्यू में राणा ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि दृ मैं शुरुआत से ही एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर बनना चाहता था। इसलिए मैंने एक फिल्म भी बनाई थी, लेकिन हर किसी ने उसे खरीदने से मना कर दिया। हालांकि अब वो फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होकर दो अवॉर्ड भी जीते चुकी है। फिर मैंने एक्टिंग की लाइन में कदम रखा और हर फिल्म में अलग किरदार निभाने की कोशिश की। वही इस दौरान राणा ने बताया कि उन्होंने केवल स्कूलिंग तक की पढ़ाई की है। वह कॉलेज गए तो थे, पर एक साल बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था। इंडस्ट्रीयल फोटोग्राफी वह सीखने लगे थे। बता दें राणा और मिहीका बजाज की शादी 8 अगस्त 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों की शादी में बस करीबी लोग ही शामिल हुए थे। एक्टर की वाइफ मिहिका एक इवेंट प्लानर हैं. जिनका मुंबई में उनका ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो भी है।