स्टार प्लस के सुपरहिट शो कुमकुम ने साल 2002 में टीवी पर दस्तक दिया था। टीवी के इस शो में जूही परमार और हितेन की जोड़ी देखने को मिली थी जिसमे शो के दौरान दोनों ने काफी लोगो के दिल जीते थे। बता दे, टीवी पर आते ही दोनों की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था और सालों तक टीवी की दुनिया पर राज किया था। बता दे, जूही और हितेन की जोड़ी ने इस दौरान फैंस का काफी दिल जीता था वही जूही परमार और हुसैन के इस शो को ऑन एयर हुए 21 साल का लंबा समय बीत चुका है। बावजूद इसके लोग सीरियल कुमकुम को नहीं भुला पाए हैं। इसी बीच जूही परमार और हुसैन ने एक बार फिर से फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। बता दे, कुछ समय पहले ही जूही और हुसैन ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और ये दोनों इस दौरान जमकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे है इस वीडियो को देख अब फैंस को दोनों के एक बार फिर साथ आने का साइन मिला है। बता दे, अगर इस वीडियो को देख आप भी ऐसा ही सोच रहे है कि ये जोड़ी एक बार फिर एक साथ रोमांस करते हुए दिखाई देने वाली है तो आप गलत सोच रहे है।
बता दे, इस वीडियो के जरिये जूही और हुसैन कुमकुम के 21 साल पूरे होने का जश्न मना रहे है इस वीडियो को शेयर कर जूही और हुसैन ने फैंस को धन्यवाद कहा है। जूही परमार और हुसैन ने अपनी पोस्ट में लिखा, श्आप लोगों के दिलों में आज भी हमारी स्टोरी जिंदा है। कुमकुम और सुमित की कहानी को शुरू हुए 21 साल का समय बीत गया है उसके बाद भी ये कहानी खत्म नहीं हुई है। हम दोनों आपको तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं। बता दे, जूही और हुसैन ने लिखा- हम दोनों बीएजी फिल्म्स और स्टार प्लस के भी आभारी हैं जिन्होंने कुमकुम एक प्यारा सा बंधन जैसे शो में काम करने का मौका हमे दिया था।