कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है, इससे पहले कार्तिक और कियारा फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे और लगातार पब्लिक प्लेस पर इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे थे। बता दे, कार्तिक और कियारा को इससे पहले फर्म भूल भुलैया में एक साथ देखा गया था जहां दोनों की केमिस्ट्री को लोगो ने काफी पसंद किया। कार्तिक और कियारा की ये दूसरी फिल्म है जिसमे इन्होने एक साथ काम किया है। सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है साथ ही इस फिल्म को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वही फिल्म से मिले लोगो द्वारा प्यार को देख अब कार्तिक इमोशनल होते दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ने फैंस के लिए एक खास थैंक्यू पोस्ट शेयर किया है। बता दे, सत्यप्रेम की कथा एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की खूबसूरत जोड़ी लीड रोल में है। फिल्म के गाने इसकी जान है। वहीं, रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ हुई। लोगों ने सत्यप्रेम की कथा की कहानी और सोशल मैसेज को पसंद किया।
कियारा आडवाणी ने अपने ऑफिशल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस नोट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- फिल्म को मिले रिव्यू पढ़कर एक्ट्रेस काफी इमोशनल महसूस कर रही है। कथा मेरे लिए एक खास किरदार है, जो एक सोशल मैसेज देती है और आज आप सभी ने उसको इतना प्यार देकर उसका दिल भर दिया है।
वही कार्तिक आर्यन भी सत्य प्रेम की कथा को मिले प्यार को लेकर काफी भावुक हुए है एक्टर फिल्म के बाद मिले प्यार का धन्यवाद देने सिद्धिविनायक मंदिर गए। इस दौरान एक्टर ने अपने टेम्पल विजिट की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस फोटो को कैप्शन दिया और कहा- आप सभी का सच्चा प्यार पाकर बेहद खुश हूं।