बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक कहे जाने वाले महेश भट्ट एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल महेश भट्ट को हाल ही में बिग बॉस के घर में देखा गया हैं। जहां डायरेक्टर घर में अपनी बेटी पूजा भट्ट को सपोर्ट करने के लिए आए हैं। वही घर में एंट्री लेने के बाद महेश भट्ट घर के सारे ही कंटेस्टेंट के साथ काफी अच्छे से मिलते हुए भी दिखाई दिए। वही इस दौरान महेश भट्ट ने पूजा भट्ट को लेकर कुछ ऐसी बातें भी कह दी हैं। जिसे सुनने के बाद आपको भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल लंबे समय बाद अपनी बेटी से मिलकर महेश बेहद भावुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने बेटी पूजा के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। महेश ने बताया कि जब पूजा का जन्म हुआ था, उस दौरान महेश आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। बड़ी बेटी के जन्म के वक्त उनके पास पैसे नहीं थे, बाद में मुश्किल से उन्होंने 1500 रुपए इकट्ठा किए थे। महेश ने आगे कहा कि बड़े होने के बाद खराब वक्त में पूजा परिवार की ताकत बनीं। उन्होंने मॉडलिंग का काम करके परिवार चलाने में मदद की।इसके साथ ही महेश भट्ट के पर्सनल लाइफ का वो किस्सा भी शेयर किया जिसे सुनकर सबकी आंखे नम हो उठी थी। दरअसल महेश भट्ट ने इस दौरान बताया की जब पूजा भट्ट का जन्म हुआ था तब वो 20 साल के थे। बेटी के जन्म के बारे में बात करते हुए महेश ने कहा- ‘पूजा के जन्म के वक्त मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। लेकिन जब पहली बार मैंने पूजा का चेहरा का देखा तो वो गुस्से में दिखाई दे रही थी। तब उस वक्त मुझे ऐसा लगा की उसका जन्म जिंदगी में बड़े बदलाव के लिए हुआ है। वह मेरे लिए भगवान के दिए तोहफे की तरह बन गई थी। इसी के साथ महेश यह कहते दिखे की बुरे वक्त में वह परिवार की ताकत बनीं। उस दौरान पूजा ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की पहल की और कई ऐड के लिए ऑडिशन भी दिए। पूजा इसमें सक्सेसफुल हुईं, जिसके चलते घर चल सका। इसी के साथ पूजा ने मॉडलिंग के बाद फिल्म में भी अपना जबरदस्त करियर बना लिया हैं। बता दे की बिग बॉस के घर में महेश भट्ट सारे ही कंटेस्टेंट के साथ काफी अच्छे से घुलते-मिलते दिख रहा हैं। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा हैं।