किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनती दिखाई दे रही है। इमली एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 से काफी नेम और फेम मिला है। फिलहाल एक्ट्रेस अपने पिता की दूसरी शादी करवाने को लेकर काफी चर्चाओं में बनती दिखाई दे रही है। बीते दिनों सुम्बुल तौकीर अपने पिता के वेडिंग फंक्शन्स में बिजी दिखाई दी। साथ ही इन फंक्शन्स को एक्ट्रेस ने काफी एन्जॉय किया। तो अब सुम्बुल के पिता की शादी हो चुकी है वही आज पूरे देश में बकरीद का उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। साथ ही सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस और चाहने वालो को ईद की बधाई देते दिखाई दे रहे है। सुंबुल के पिता ने कुछ समय पहले ही दूसरा निकाह किया है वही ईद के मौके पर सुम्बुल भी अपने परिवार के साथ ईद मना रही है। ईद के इस मौके पर सुम्बुल की नई मम्मी आई है तो इस खास मौके पर तौकीर खानदान और धूमधाम से ईद सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास अवसर पर सुम्बुल के पिता ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर ईद की बधाई दी है। साथ ही अपनी पत्नी नीलोफर की भी फोटो शेयर की है जिसमें उनकी शक्ल नहीं दिख रही है। सुम्बुल के पिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटोज शेयर की है और इन तस्वीरो को शेयर करते हुए लिखा-ईद-ऊल-अदा आप सभी को मुबारक हो। इस तस्वीर में सुम्बुल अपनी बहन और माँ के साथ नजर आ रही है लेकिन उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। बता दे, इससे पहले सुम्बुल ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने अपने पिता की शादी के लिए अपनी बहन को राजी किया है एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने ही चीजों को फाइनल किया और फिर अपनी नई जिंदे की शरुवात करने के लिए राजी हो गए।