हिंदी समाचार
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी बोल्डनेस और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी फिल्मों के अलावा दिशा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। बीतों दिनों ही रुमर्ड बायफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप की खबरों को लेकर दिशा का नाम बॉलीवुड गलियारों में बना हुआ था। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए भी पैपराजी बेताब रहते हैं। इसी बीच इंटरनेट पर दिशा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने जिम ट्रेनर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुई हैं। दिशा के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग घूम गया है वही लोग बात कर रहे है कि दिशा अब टाइगर से ब्रेकअप के बाद अपने जिम ट्रेनर को डेट कर रही हैं दोनों ज्यादातर एक दूसरे से साथ टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं। दिशा पाटनी का स्पॉटेड वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दिशा बांद्रा के किसी रेस्टोरेंट से अपने जिम ट्रेनर और दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। जहां पहले से ही पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान अलेक्जेंडर अभिनेत्री को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि अलेक्जेंडर एलेक्स और दिशा जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर आते है वैसे ही दिशा अपने एक फैन से बातचीत करने लगती हैं तभी अलेक्जेंडर पीछे आते है और दिशा को उनकी कमर से पकड़कर कार की तरफ ले जाने लगते हैं। दिशा को कार की आगे वाली सीट पर बैठाकर वह पीछे बैठ जाते है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, दिशा टाइगर अभी जिंदा है। एक ने लिखा- प्राइवेट लाइफ रही नहीं इसकी। एक ने कहा- ओह हो नया बकरा। हालांकि एक यूजर ने लिखा- ये बेस्टफ्रेंड ही काम खराब करता है। जब टाइगर को डेट कर रही थी तब ये ब्रेस्टफ्रेंड था और ब्रेकअप करवा दिया। अब खाएगा मेहनत का फल।
You must log in to post a comment.