हिंदी समाचार
निष्पक्ष जन अवलोकन अंकित तिवारी
कानपुर देहात में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और रात में घना कोहरा भी छा रहा है। इसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। ऐसे में घने कोहरे के चलते सड़क हादसे होते रहते हैं और आम लोगों के साथ साथ बसों में सफर कर रहे यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। घने कोहरे के दौरान सड़क हादसे को रोका जा सकें इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर जिले में वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने का अभियान चल रहा है। इसके चलते पुलिस ऑफिस में खड़े सरकारी और प्राइवेट वाहनों पर यातायात विभाग की तरफ से रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया और लोगों को कोहरे के दौरान हादसे से बचने को लेकर जागरूक भी किया गया।वाहनों पर लगाए जा रहे हैं रिफ्लेक्टर कोहरे के चलते होने वाले हादसों से बचने के लिए पुलिस और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पुलिस ऑफिस में खड़ी सरकारी और प्राइवेट गाड़ी पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए और फिर सड़कों पर उतर कर सड़क हादसों में कमी लाने के लिए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगों को रोक कर उनके वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया और जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने के बारे में भी बताया।कानपुर देहात के मुख्य चौराहों पर खड़े होकर लोगों को जागरूक करने में पुलिस विभाग और यातायात विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि बढ़ते हुए कोहरे को देखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसके चलते पुलिस ऑफिस में खड़े सरकारी और प्राइवेट वाहनों पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है और लोगों को जागरूक किया गया है। इसके साथ ही लोगों को यातायात नियम का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है।
You must log in to post a comment.