सना खान और अनस सैयद की जिंदगी में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। ऐसे में सना खान अपनी प्प्रेगनेंसी के दौरान ट्रैवेलिंग को अवॉयड करती दिखाई दे रही है।वही उनके पति मक्का हज करने गए है इस दौरना एक्ट्रेस लगातार अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर लगातार नजर आई। साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखा। वही ये कपल लगातार वीडियो कॉल पर जुड़ा रहा साथ ही इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल पर ही एक दूसरे के साथ समय बिताया और अपनी दिन की पूरी अपडेट दी। सना के साथ वीडियो कॉल पर अनस जुड़े रहे और उन्हें इस पवित्र स्थान के दर्शन कराए अपनी पत्नी को भी कराए। वही अब अनस का हज पूरा हो गया है। इसके चलते सना खान अपने पति की वापसी से बेहद खुश है। पति का शानदार वेलकम करने के लिए सना खान ने स्पेशल प्लैनिंग्स की हैं इसके लिए वे अपने पूरे घर को डेकोरेट कर रही हैं, जिससे की वे अपने पति को स्पेशल फील करा सकें। बता दे, सना ने अपने इंस्टाग्राम से अपने लिविंग रूम की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमे उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारों से अपने घर को डेकोरेट ककिया हुआ है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पति को स्पेशल फील करवाया है उन्होंने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा-हज मुबारक मेरे शॉहर लिखकर सना खान ने अपने पति का वॉर्म वेलकम करने का मन बनाया है। वही सना ने अपने पति के वेलकम के लिए स्वीट्स भी मंगवाई है, पति के इंतजार में सना ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है और पति के इंतजार में मुंबई के मौसम के हाल बयां किये है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के साथ सना की इस प्यार भरी वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है।