बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी पर्सनल और पेरोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है आये दिन एक्ट्रेस किसी न किसी का इंटरव्यू लेती हुई दिखाई देती है यही नहीं एक्ट्रेस को बिग बॉस से फेम मिला जहा उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ल से भी जोड़ा गया था। एक्ट्रेस हाल ही में अपने यूट्यूब चौनल को रन कर रही है इसके जरिये एक्ट्रेस बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े से बड़े अदाकारों का इंटरव्यू लेते दिखाई देती है। यू तो शहनाज गिल सूट सलवार हो या शार्ट ड्रेस हर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई देती है, वही हाल ही में एक्ट्रेस नई इंडियन लिबासो के सबसे खास लिबासों कैर्री किया है दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में एक्ट्रेस को शुद्ध देसी इंडियन अवतार में दुल्हन बने देखा गया। दुल्हन बनी शहनाज काफी खूबसूरत लग रही है मानों आसमान से अप्सरा उतर आई हो। दुल्हन बने शहनाज काफी कमल लग रही है, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में एक्ट्रेस को उनके नटखट अंदाज में देखा जा रहा है इस अंदाज में शहनाज को देख उनके फैंस भी काफी खुश हुए। वही इस वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं देख उनके फैंस भी उनपर लट्टू हो गए और उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आये।बता दे, दुल्हन बनी शहनाज का ये वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। बता दे, इस वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगे में दिखाई दे रही है साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने सर पर रेड दुप्पट्टा ओढ़ा हुआ है साथ ही एक्ट्रेस इस दौरान साज श्रृंगार किए दिखाई दी। वही वीडियो के शरुआत में एक्ट्रेस चुपचाप बैठी हुई दिखाई दे रही है। वही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड म्यूजिक म्यूजिक लगाया है- है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनाएं.. फिर को सॉफ्ट स्माइल देती हुई शर्माती हुई दिखाई देती है, इसके बाद नथ ठीक करतु और चुलबुले अंदाज में एक्ट्रेस दिखाई देती है। बता दे, इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस वीडियो में आप बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। वही एक और यूजर ने लिखा खूबसूरत शहनाज! वही एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- नजर ना लगे शहनाज हर बला से बचे। वही एक और यूजर ने तो यहाँ तक कहा-दुनिया में कोई खूबसूरत लड़की है तो बीएस शहनाज है।