टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बॉडी का खास ख्याल रखती दिखाई दे रही है। अंकिता ने जो वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है इस वीडियो में वो योगा करने से लेकर भारी भरकम डंब्ल्स उठाती नजर आती हैं।एक्ट्रेस के इस दृढ़ संकल्प को देखकर उनके फैंस उनसे काफी इंस्पिरेशन ले रहे हैं। अंकिता के इस वीडियो में वो जिम करती दिखाई दे रही है। साथ ही योग और डंबल से लिफ्टिंग करती दिखाई दे रही है। वही इस दौरान एक्ट्रेस ने उन पर मेहनत कर रहे उनके ट्रेनर का भी थैंक्यू किया है। अंकिता ने बताया कि वो ऑलरेडी 5 किलो वजन घटा चुकी हैं, और इसकी वजह है उनके ट्रेनर रोहित।
आज भी उनके ट्रेनर उन्हें उनका गोल पूरा करने में मदद कर रहे हैं। बता दे, इससे पहले अंकिता ने अपना एक योग वीडियो शेयर किया था, जिसमे वो बाकी लोगों के साथ रीलैक्स मोड में नजर आ रही थी और तरह-तरह के आसान योग करती दिखाई दे रही थी। बता दे, इन दिनों बॉलीवुड से टीवी तक हर कोई अपनी फिटनेस पर जोर देता दिखाई दे रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भी हाल ही में 25 दिन का ट्रांसफॉर्मेशन चौलेंज लिया था, जिसमें वे अभी पूरे हार्डवर्क के साथ जुटी हुई हैं। वही इससे पहले गौहर खान को लेकर खबर सामने आई थी कि अपनी प्रेगनेंसी के 10 दिन के बाद ही वो अपनी पहली शेप में वापस आ गई थी।