छोटे परदे की टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली अंकिता लोखंडे भले ही इन दिनों परदे से दूर चल रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जहां वो अपने फैंस को अपने लाइफ जुडी हर छोटी से छोटी अपडेट देती रहती हैं। ऐसे में अंकिता को एक बार फिर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गयी हैं। जहां अंकिता लोखंडे को उनके पहले टीवी शो पवित्र रिश्ता ने घर-घर में पहचान दिलाई आज उस सीरियल को 14 साल पुरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर कर दिया हैं।
https://www.instagram.com/reel/Cs8JoLOxM-j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
दरअसल अंकिता लोखंडे ने पोस्ट में अपने दिल की बात कहते हुए शो के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, ष्पवित्र रिश्ता को 14 साल हो गए और आज भी लगता है कि पवित्र रिश्ता से जुड़ाव कितना ताजा है…हर चीज के लिए भगवान का शुक्रिया !! एक्ट्रेस ने आगे कहा, ष्एकता कपूर आपका बहुत शुक्रिया उन्होंने मुझ पर विश्वास रखा कि मैं आपकी अर्चू बन सकती हूं और अर्चना के रूप में मुझे नई पहचान देने के लिए थैंक्यू क्योंकि जो लोग शो के दौरान मुझसे प्यार करते थे जब वे मुझे देखते या मिलते थे, अब भी, सबसे पहले उनके दिमाग में जो नाम आता है वह अर्चू है और मैं इसे बहुत प्यार करता हूं..उन सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने पवित्र रिश्ता को प्यार किया है और इस खूबसूरत शो को पूरे दिल और आत्मा से देखा है.. मैं हमेशा के लिए आभारी हो गई हूं।बता दे की अंकिता के साथ-साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्रेक पवित्र रिश्ता से ही मिला था। शो में मानव और अर्चना की जोड़ी में दोनों फैंस के दिलों में उतर गए और आज तक राज तक कर रहे हैं। वही अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख फैंस को एक बार फिर सुशांत की याद सताने लगी हैं। जहां अब पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स लगातार मनाव को याद करते दिख रहे हैं।