पंजाबी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। बिग बॉस के बाद से शहनाज का करियर बुलंदियों पर है। एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। साथ ही लोगों का बेशुमार प्यार भी अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर आपको शहनाज गिल के करोड़ों चाहने वालें मिल जाएंगे। शायद इसीलिए उन्हें इंडस्ट्री में एक के बाद एक इतने जबरदस्त प्रोजेक्ट मिलते जा रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को सलमान खान की फिल्म में भी काम करने का मौका मिला था। इसके बाद वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं। इस गाने को भी फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला। वहीं, अब एक्ट्रेस अपने इन प्रोजेक्ट्स के बाद काफी शौहरत कमा चुकी हैं। इसका सबूत है वो लग्जरी कार जो हाल ही में शहनाज ने अपने भाई को गिफ्ट की है। जी हां, अब शहनाज गिल ने राखी से पहले ही अपने भाई को इतना महंगा तोहफा दे डाला है जिसके बारे में जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे। अगर आप भी अपने भाई को ऐसा शानदार गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार दुबारा सोच लीजिए क्योकि इसकी कीमत में आप एक 2बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, शहनाज ने अपने भाई शहबाज को अब नई चमचमाती मर्सिडीज कार गिफ्ट की है। खुद शहबाज बदेशा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कार का एक वीडियो शेयर किया। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, श्नई गाड़ी के लिए थैंक्यू बहन शहनाज गिल। इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी नई कार की झलक शेयर की है। आप देख सकते हैं कि वीडियो में शहबाज शोरूम में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास का वेलकम करते दिखाई दे रहे हैं। देखने में ये कार बेहद खूबसूरत है। वहीं बात अगर इस कार के मार्केट रेट की करें तो शहबाज की इस नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की कीमत कुछ 74.95 लाख से 88.86 लाख रुपए तक बताई जा रही है। ऐसे में फैंस भी इस वीडियो को देख खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए।
अब सोशल मीडिया यूजर्स शहनाज और शहबाज के बीच का प्यार को देख काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इस दौरान शहबाज को उनकी नई कार के लिए बधाइयाँ दे रहे हैं तो कुछ शहनाज का अपने भाई को इतना कीमती तोहफा देने पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ऐसे में इस भाई-बहन की जोड़ी ने फिलहाल अपने प्यार से पूरी लाइमलाइट लूट ली है।