छोटे परदे के पावर कपल कहे जाने वाले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला आए दिन अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दरअसल दोनों ही कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमे यह कहा जा रहा था की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में रुबीना की प्रेगनेंसी की खबरों पर अब खुद उनके पति अभिनव शुक्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। दरअसल कुछ दिन पहले रूबीना ने कलरफुल फ्लोरल स्प्लिट ड्रेस पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। जिसे देखने के बाद कई फैंस ने अनुमान लगाया कि कपल कुछ महीनों में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और रूबीन प्रेग्नेंट हैं। तो वहीं अब अभिनव शुक्ला ने मीडिया से बात से बात करते हुए पत्नी रुबीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया और बताया कि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा है, क्योंकि वह ट्रैवेल कर रहे थे। उन्होंने कहा, ये सिर्फ अफवाहें हैं। मैं उस समय ट्रैवेल कर रहा था, इसलिए मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ और लोग इस बारे में क्यों बात करने लगे। उसने एक फोटो डाली और लोगों ने इस पर कमेंट किया। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। लोगों को अटकलें लगाने दीजिए। बता दे की शादी के बाद दोनों ही कपल के रिश्तें में थोड़ी खटास पैदा हो गयी थी। जहां अपने इस खटास को दूर करने के लिए रुबीना और अभिनव ने खुद को एक मौका दिया और दोनों ही कपल ने बिग बॉस के घर में एक साथ एंट्री ली थी। जहां घर में दोनों ने एक दूसरे को करीब से समझा हैं यही कारन है की दोनों की शादीशुदा जिन्दगी बच गयी और अब दोनों ही कपल हैप्पिली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। बता दे की ये दोनों ही कपल बिग बॉस 14 में एक साथ नजर आए थे।