फेड होती मेहंदी कर रही है हाथों की खूबसूरती को खराब तो इन घरेलू नुस्खों से जल्दी उतारें इसका रंग

faded-mehndi-is-spoiling-the-beauty-of-the-hands-so-remove-its-color-quickly-with-these-home-remedies/

फेड होती मेहंदी कर रही है हाथों की खूबसूरती को खराब तो इन घरेलू नुस्खों से जल्दी उतारें इसका रंग
faded-mehndi-is-spoiling-the-beauty-of-the-hands

सावन का महीना चल रहा है, इस दौरान कई सारी महिलाएं पूजा और व्रत के दौरान अपने हाथों पर मेहंदी लगती हैं। वैसे तो ये मेहंदी हाथों की रौनक को काफी हद तक बढ़ा देती है, पर कुछ ही दिन बाद फेड होकर पीली नजर आने लगती है, जो देखने में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे ही समस्या अगर आपके साथ है और अगर आप भी हाथों पर मेहंदी लगवाने से इसी वजह से बचती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाली हैं। इन घरेलू नुस्खों के साथ आप फेड होती मेहंदी को आसानी से छुड़ा सकते हो….
ऑलिव ऑयल और नमक
एक चम्मच नमक में ऑलिव ऑयल मिलाकर उसके पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने हाथों पर अच्छी तरह लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद अपने हाथों को धो लें। ये प्रक्रिया कई बार दोहराएं। कुछ दिन ऐसा करने से मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा।
ब्लीच
हाथों से मेहंदी का रंग छुड़ाने के लिए आप मेहंदी लगे हाथों पर फेशियल हेयर ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने से मेहंदी का रंग हल्का हो जाता है
नमक वाले पानी में हाथ को भिगोकर रखें
गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर अपने हाथों को इस पानी में 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रखें। कुछ देर बाद ये उपाय दोबारा करें। इसके बाद अपने हाथों को मॉश्चराइज कर लें। मेहंदी का रंग उतर जाएगा।
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नींबू का एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने हाथों पर अच्छी तरह लगाकर सूखने दें। इसके बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। हाथों को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉश्चराइजर लगा लें।